महुआटांड़, तिरला गांव (बारीडारी) स्थित पहाड़ी में स्थापित श्री श्री त्रिलोकनाथ धाम मंदिर में आयोजित श्रावणी मेला और 72 घंटे के अखंड हरिकीर्तन अनुष्ठान के दूसरे दिन सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने यज्ञ मंडप और मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. समिति की ओर से मंत्री का अभिनंदन किया गया. मंत्री ने कहा कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र है. जिले के डीसी व डीडीसी बहुत जल्द यहां का दौरा कर इस स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित करने पर जोर देंगे.
मेले में पहुंच रहे रोजाना हजारों लोग
इधर, इस मेले में रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं. आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष देवाशीष कुमार महतो, उपाध्यक्ष शुभम मुंडा, सचिव अजय कुमार दास, सह सचिव रवि कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, व्यवस्थापक राजेंद्र महतो, संयोजक पवन प्रसाद सहित सभी सदस्य सक्रिय हैं. समिति की ओर से बताया गया कि रविवार की रात में जागरण का आयोजन होगा. मौके पर कंडेर मुखिया भानु कुमारी मोदी, स्थानीय पंसस बेबी देवी, बड़कीपुन्नू पंसस निमाय सिंह, महुआटांड़ पंसस मदन महतो, चतुर्भुज प्रसाद, महेंद्र साव, तापेश्वर कुमार, संतोष करमाली, जगरनाथ करमाली, मेघनाथ महतो, आकाश कुमार यश, तुलसी महतो, सुरेंद्र मेहता, योगेंद्र कुमार, जयशंकर, महेश करमाली आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

