दुगदा, पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा में बुधवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन रेणु देवी, वंदना कुमारी और प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने किया. छात्र-छात्राओं ने नाटक और नृत्य प्रस्तुत किये. कृष्णा कुमारी ने संगीत प्रस्तुत किया. अतिथियों ने कहा कि सावन में धरती हरी-भरी हो जाती है. इस माह का धार्मिक महत्व भी है. डॉ प्रियंका शर्मा ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराना है. मौके पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी हुई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन प्रिया कुमारी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन रीना कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

