29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : टेंडर पर टेंडर हो रहा है, शुरू नहीं हो रहा है काम

Bokaro News : एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, भवानीपुर भवन निर्माण का मामला

Bokaro News : भवानीपुर स्थित एसएस गर्ल्स हाई स्कूल को चास व आसपास के क्षेत्र के लिए वरदान माना जाता है. खासकर बच्चियों के लिए यह स्कूल अच्छा स्थान रखता है. स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए 2024 में स्कूल के जर्जर भवन को दुरूस्त करने की योजना तैयार हुई. सितंबर में 49,69,000 रुपया की लागत से स्कूल भवन निर्माण संबंध में टेंडर निकाला गया, लेकिन, स्कूल की बदकिस्मती कहिये या कुछ और लेकिन निर्माण कार्य की दिशा में कुछ नहीं हो सका.

स्कूल भवन निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विशेष अंचल-हजारीबाग की ओर से टेंडर जारी किया गया था. 11 सितंबर 2024 को टेंडर जारी किया गया. लेकिन, तकनीकी वजहों से 18 सितंबर को टेंडर रद्द कर दिया गया. इसके बाद फिर से टेंडर जारी किया गया. 16 दिसंबर को ग्रामीण विकास विशेष अंचल के अधीक्षण अभियंता सुनीलचंद्र नाथ के पत्र के बाद फिर से टेंडर कैंसिल किया गया. पत्र में छह संवेदकों के प्रक्रिया में भाग लेने, लेकिन किसी की ओर से अर्हता पूरी नहीं होने की बात कही गयी.

28 दिसंबर 2024 को विभाग की ओर से टेंडर फिर से जारी किया गया. लेकिन, इस टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा नहीं किया जा सका. इसके बाद 29 अप्रैल 2025 को स्कूल के भवन निर्माण संबंध में फिर से री-टेंडर जारी किया गया. लेकिन, स्कूल की खराब किस्मत का आलम यहां भी नहीं रुका. यह टेंडर भी रद्द कर दिया गया. अब फिर से 14 मई को टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. 22 मई को टेंडर खुलेगा, देखना दिलचस्प होगा कि कोई ठेकेदार अर्हता पूरी करता है या नहीं!

बोले अधिकारी :

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल-बोकारो के ईई राजू मरांडी ने बताया कि कोई भी संवेदक अर्हता पूरी नहीं कर पाया है. इस कारण बार-बार टेंडर रद्द हो रहा है. छोटी-छोटी कारणों से संवेदकों ने अर्हता पूरी नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel