बोकारो, चास के कोठारी मार्केट में संचालित मेसर्स न्यू आरके मेडिकल का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया गया. इसकी पुष्टि बोकारो के औषधि निरीक्षक पुतली बिलुंग ने शुक्रवार को की. बोकारो जिला में दूसरी बार ड्रग लाइसेंस रद्द किया गया है. इसे लेकर बोकारो जिला के दवा दुकानदारों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. इससे पूर्व चास के एक दवा दुकानदार पर प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने का आरोप लगा था. जांच पड़ताल के बाद लाइसेंस रद्द किया गया था. लंबे अंतराल के बाद लाइसेंस रद्द किया गया है. श्रीमती बिलुंग ने बताया कि जांच-पूछताछ के दौरान संचालक के पास मेडिकल में रखे दवा खरीद व बिक्री के कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे. मेडिकल में बिक रही दवा को जब्त कर का लैब टेस्ट कराया गया. जो मानक पर खरा नहीं उतरा.
20 मार्च को बोकारो-रांची व रामगढ़ डीआइ ने किया था निरीक्षण
20 मार्च 2025 को औषधि निरीक्षक बोकारो 1 के औषधि निरीक्षक रांची 1 व औषधि निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्रतिष्ठान का संयुक्त निरीक्षण किया गया था. संयुक्त निरीक्षण के बाद सहायक निदेशक औषधि को भेजे गये प्रतिवेदन में अनियनिताओं का उल्लेख किया गया था. सात जून 2024 को भी संबंधित संस्थान का संयुक्त निरीक्षण तत्कालीन औषधि निरीक्षण बोकारो वन व औषधि निरीक्षक धनबाद दो ने किया गया था. इसके बाद औषधि निरीक्षक बोकरो ने 15 अप्रैल 2025 को संस्थान को प्राप्त औषधि अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

