29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बरमसिया हत्याकांड में पुलिस ने जयदेव बाउरी को भेजा जेल

Bokaro News : नूतनडीह गांव में आपसी विवाद में चाकू से दोस्त की गला रेत कर हत्या का मामला

Bokaro News : 14 मई को बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह गांव में गला रेत कर सहदेव बाउरी(28 वर्ष) की हत्या के आरोप में उसी गांव के रंजीत बाउरी के पुत्र जयदेव बाउरी(30 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका सहदेव बाउरी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसने चाकू से सहदेव बाउरी के गले पर वार कर दिया. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू और मृतक के गले में खून लगा अभियुक्त का गमछा बरामद किया गया है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस दाधिकारी चास प्रवीण कुमार ने बरमसिया ओपी परिसर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी.

एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मेरे नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी. टीम में बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार, पुअनि राहुल सिंह, सअनि सुनील उरांव, शिवशंकर प्रसाद, रंजीत कुमार चौधरी, शामिल थे. टीम ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर हत्याकांड का उद्भेदन किया है. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि गांव में भोक्ता पर्व के अवसर पर छऊ नृत्य कार्यक्रम चल रहा था. सहदेव बाउरी(मृतक) कार्यक्रम में गया हुआ था. अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो अभियुक्त को नागवार गुजरा और उसने मृतक पर चाकू से वार कर दिया. अभियुक्त ने बताया है कि उसने घटना को अकेले ही अंजाम दिया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में अभियुक्त पर पहले से कोई आपराधिक केस नहीं पाया गया है. अब तक घटना में दूसरे किसी के शामिल होने की जानकारी नहीं है और ना ही पुरानी रंजिश की बात सामने आयी है. अनुसंधान चल रहा है. नया तथ्य सामने आने से कार्रवाई की जायेगी.

हर सूचना पर काम कर रही है पुलिस :

एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि चंदनकियारी पुलिस अंचल अंतर्गत सभी थाना और ओपी प्रभारी सतर्क हैं. चंदनकियारी में डीजे दुकान से लाखों की चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया है. पुलिस हर सूचना पर काम कर रही है. आमजनों से अपील है कि अगर कोई घर छोड़ कर बाहर जाए तो स्थानीय पुलिस को सूचना देकर जाये, ताकि पुलिस सतर्क रहे. पेट्रोलिंग किया जायेगा, जिससे चोरी की घटना न घटे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक मुकेश पांडेय भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel