Bokaro News : मेरे पिता की हत्या में मेरी किरायेदार रूणा देवी व उसके परिवार की भूमिका है. हत्या के बाद से नकदी व कीमती सामानों की लूटपाट हुई है. लूटपाट के इरादे से हत्या को चरित्र हनन की दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिसिया जांच पर भरोसा नहीं है. रूणा देवी के परिवार को बचाया जा रहा है. घर में कीमती सामान रखा हुआ था. उसकी लूटपाट हुई है. ये बातें को-ऑपरेटिव कॉलोनी के आवास संख्या 192ए में मृतक कालिका राय (80 वर्ष) के पुत्र बीएसएल जीएम वीके सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कही.
श्री सिंह ने कहा : मेरे पिता के कमर में हर वक्त एक थैली लटकती रहती थी. उसमें 40 से 50 हजार रुपये होते थे. हत्या के बाद थैली सीने पर खाली थी. जांच के नाम पर अभी तक कमरे में ताला बंद है. सभी चाबी गायब है. महिला तीन साल से किरायेदार थी. सात माह से लगातार किराया बाकी है. किराया मांगने पर फंसाने की धमकी देती थी. छोटा भाई अपने पुत्र का नामांकन कराने पुणे गया था. हमलोगों ने विचार किया था कि पुणे से लौटने ही किरायेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. इधर, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा : घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. घटना में पूरा परिवार शामिल है. वृद्ध व्यक्ति पर चरित्र हनन का प्रयास गलत है. पुलिस जांच का स्वागत करते है. जांच में कुछ और भी पहलू छूट रहे हैं. उसकी जांच होनी चाहिए.साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने घटना का किया उद्भेदन : एसपी
बीएसएल जीएम वीके सिंह के पुलिसिया जांच पर सवाल उठाने पर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 11 मई को 85 वर्षीय कालिका राय की हत्या हुई थी. हत्या के बाद एसआइटी टीम ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट, फोरेंसिंक एक्सपर्ट के साथ-साथ टेक्निकल टीम का सहारा लिया. खोजी डॉग ने प्रांगण में एक चप्पल खोजा. उसके सहारे पुलिस हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हुई. साक्ष्य के आधार पर मंगलवार को हत्या का खुलासा किया गया. हत्या की आरोपी महिला रूणा देवी (60 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. किसी तरह की कोई चोरी व लूटपाट की घटना नहीं है. जांच अधूरी नहीं है. एसपी श्री स्वर्गियारी ने कहा : महिला की निशानदेही पर पुलिस ने घर का चाबी का गुच्छा, हत्या में प्रयुक्त लोढा (पत्थर), खून लगी नाइटी, एक मोबाइल जब्त किया है. आरोपी महिला रूणा ने ही अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि वह मृतक की किरायेदार थी. मृतक बार-बार गलत इरादे से बुलाते थे. किराया नहीं चुकाने पर मानसिक दबाव बनाते थे. 10 मई को मछली लेने के बहाने घर बुलाया. गलत हरकत करने लगे. इस कारण किचन में रखा लोढा से मृतक के सिर व चेहरा पर वार कर हत्या कर दी. महिला ने घर में ताला मारकर चाबी बाउंड्री के बाहर फेंक दी. जांच में सही मिला.घटनास्थल की हुई है फोटोग्राफी के साथ वीडियोग्राफी भी : इंस्पेक्टर
बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास ने कहा : मृतक के पुत्र का बयान तथ्यहीन है. आरोपी महिला के बयान का साबित करनेवाले सभी सबूत उपलब्ध है. घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी गयी है. महिला के चूड़ी का टूटा हिस्सा बेड से बरामद किया गया है. कमरे से कई प्रतिबंधित दवा भी मिली है. मृतक का लूंगी भी बरामद किया गया है. उस पर खून के निशान नहीं हैं. पुलिस जांच निष्पक्ष है. जांच चल रही है. आगे के जांच में अगर कोई तथ्य सामने आयेगा, तो अनुसंधान में शामिल होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है