10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दिशोम गुरु अमर रहें से गूंजा बेरमो क्षेत्र

Bokaro News : बुधवार को जगह-जगह शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी़

गांधीनगर, बुधवार को जगह-जगह शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी़ इस दौरान दिशोम गुरु अमर रहें का नारा गूंजा. जरीडीह बाजार स्थित अग्रवाल भवन में जरीडीह बाजार के व्यवसायियों और बुद्धिजीवियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल ने कहा कि दिशोम गुरु के निधन से देश के साथ-साथ झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है. उनका पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित रहा. उनके सिद्धांत, समर्पण और संघर्ष को युगों तक याद किया जायेगा. मौके पर अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रॉबिन कसेरा, मनोज अग्रवाल, विनोद चौरसिया, नीरल कुमार, अजीत साहू, शिव शंकर सोनी, हितेश कोठारी, राजू वोरा, रवि रवानी, विकास जायसवाल, अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार, विशाल मंडल, गगन जैसवाल, मो आकिब, दिलीप शाह, मो साबीर, राजकुमार साहू, गुड्डू सोनी, प्रवीण सोनी, दिलीप साहु, गणेश कांडू, प्रवीण सोनी, राजू श्रीवास्तव, विशाल कुमार, चंदन सोनी, अनिल प्रजापति आदि थे. भाकपा बेरमो अंचल परिषद की ओर से शफीक स्मृति भवन संडे बाजार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड निर्माण में उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता. मौके पर चंद्रशेखर झा, सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम खान, रामेश्वर साव, मो शाहजहां, एसके आचार्या, प्रद्युम्न सोनी, भीमसेन सिंह, अमृत महतो, मो असगर आदि उपस्थित थे.

फुसरो नगर.

बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में आयोजित शोक सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रख कर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि इनका निधन झारखंड समेत देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

कथारा.

जारंगडीह स्थित एनसीओइए (सीटू) जोनल कार्यालय में शोक सभा की गयी. यूनियन प्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर रामचंद्र ठाकुर, भागीरथ शर्मा, प्रदीप विश्वास, विजय कुमार भोई, श्याम बिहारी दिनकर, निजाम अंसारी, मनोज पासवान, गोवर्धन रविदास, कमलेश गुप्ता, श्याम नारायण सतनामी, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, धर्मेंद्र कुमार,चंद्रिका मल्लाह, मनोज शर्मा, नरेश कुमार आदि थे. केबी कॉलेज बेरमो में शोक सभा कर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रो गोपाल प्रजापति, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, डाॅ अलीशा वंदना लकड़ा, डाॅ साजन भारती, डाॅ नीला पूर्णीमा तिर्की, डाॅ मधुरा केरकेट्टा, डाॅ प्रभाकर कुमार, डाॅ वासुदेव प्रजापति, डाॅ व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडेय, डाॅ शशि कुमार, डाॅ सुशांत बैरा, डाॅ विश्वनाथ प्रसाद, डाॅ अरुण रंजन, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे. चंद्रपुरा. झामुमो की ओर से थाना मैदान पंडाल में शोक सभा की गयी. मौके पर विभिन्न दलों के नेताओं सहित आम लोगों ने स्व सोरेन के चित्रत पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसमें जदू महतो, सुभाष महतो, विनोद पाठक, प्रवीण सिंह, इसलाम अंसारी, मो समीद, धीरन ठाकुर, खुर्शीद आलम, सुरेश तुरी, गोपाल महतो, रास बिहारी रजक, दशरथ महतो, गुलेश्वर महतो, मो अजमूल आदि थे.

स्कूलों में भी हुई शोक सभा

फुसरो. भरत सिंह पब्लिक स्कूल, फुसरो में शोकसभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह व शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अहम भूमिका थी. उनका संघर्षपूर्ण राजनीतिक सफर, आदिवासी समाज के उत्थान के प्रति उनका समर्पण और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा प्रेरणास्रोत है. प्राचार्या शिखा चटर्जी ने कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित कर उनके हक के लिए संघर्ष किया. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, रूबी चटर्जी, शिव कुमार सिंह, अजीत ठाकुर, अतुल मुखर्जी, इंद्राणी घोष, संजू कुमारी, सीमा कुमारी, विजय कुमार दास, सविता कुमारी, बबिता कुमारी, रजनी वर्मा, नीतू सिंह, भैरु सिंह, सादिक हुसैन, खुशबू कुमारी, आरके पाठक, कर्मी अखिलेश, तारा देवी, राजू, मानिक मंडल, रंजू देवी और छात्र-छात्राएं थे.

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी की नर्रा, चंद्रपुरा और तेलो शाखा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्या प्रतिमा वर्मा तथा पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से दिशाेम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बच्चों को झारखंड के निर्माण और विकास में उनके योगदान के बारे में बताया गया. ललपनिया. डीएवी स्कूल ललपनिया में प्राचार्य तन्मय बनर्जी, रामनिवास रॉय, रणजीत कुमार सिंह तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. शिक्षक रणजीत कुमार सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने उन्हें जल, जंगल, जमीन का संरक्षक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel