Bokaro News : आरपीएफ पोस्ट बोकारो ने शनिवार को लगभग तीन हजार 590 रुपये मूल्य की छह शराब की बोतलें जब्त की हैं. आरपीएफ के ओसी संतोष सिंह ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी के एएसआई डीके द्विवेदी और सीटी/जीएल मीणा (एएचटीयू टीम), सीपीडीएस टीम बीकेएससी और आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी के ऑन ड्यूटी अधिकारी और कर्मचारियों ने ऑपरेशन ””एएचटीयू/सतर्क”” के खिलाफ अभियान चलाया. टी/नंबर की जांच के दौरान 15027 (मौर्य एक्सप.) बीकेएससी स्टेशन पर जनरल कोच के सामने की शौचालय के पास सामान्य डिब्बे में एक सफेद रंग का झोला संदिग्ध हालत में देखा और झोला की जांच की तो उसमें से डेनिनिस स्पेशल व्हिस्की-03 नंबर, डार्क फाइन ग्रेन व्हिस्की-02 नंबर, ओल्ड हैबिट रम-01 नंबर की छह बोतलें पायी गयीं, जिसे जब्त कर लिया गया है. जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है