38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘टाइगर’ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बोले- उनके विचारों को हमेशा रखा जाएगा जिंदा

झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मंगलवार को द्वादश श्राद्धकर्म था. इस मौके पर श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके पैतृक गांव अलारगो पहुंचे. श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने कहा कि इनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता है.

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव अलारगो पहुंचे. मंगलवार को द्वादश श्राद्धकर्म में शामिल होकर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो के विचारों को हमेशा जिंदा रखने की कोशिश की जाएगी. कहा कि उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता है. राज्य की जनता और पार्टी संगठन के प्रति उनकी जो सोच रही है, उस सोच को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे. सीएम ने कहा कि जगरनाथ महतो के हमारे बीच नहीं रहने से परिवार के ऊपर जो पहाड़ टूटा है, उससे कहीं ज्यादा हमारे पार्टी संगठन के लिए भी तकलीफदेह घटना है, लेकिन विधि के विधान को कोई टाल नहीं सकता. ये बात स्पष्ट है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन ये बात जरूर है और ये संभव भी है कि उनकी सोच को कैसे जिंदा रखें, इसको लेकर उनके विचारों को अमर रखा जाए. उनके नाम को अमर रखा जाए. कहा कि उनके विचारों को लोगों के बीच सदैव अमर रखने की कोशिश रहेगी.

Chief Minister Hemant Soren reached his native village Alargo to pay tribute to late minister Jagarnath Mahato. On Tuesday, the CM paid tribute to him by participating in Dwadash Shraddhakarma. During this, he said that efforts will always be made to keep the thoughts of Jagarnath Mahato alive. It is said that his absence can never be filled. We all together will take forward the thinking that he is thinking towards the people of the state and the party organization. The CM said that the mountain that has broken on the family due to Jagarnath Mahato not being among us, is a more painful incident for our party organization, but no one can avoid the rule of law. It is clear that no one can take his place, but this thing is definitely there and it is also possible that how to keep his thinking alive, his thoughts should be kept immortal. His name should be kept immortal. Said that efforts will always be made to keep his thoughts immortal among the people.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें