Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र की सोनपुरा पंचायत स्थित सिलीसाड़म गांव में गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान वज्रपात होने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी. सभी मवेशी सिलीसाड़म निवासी सर्वेश्वर हांसदा के हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे के बाद जब बारिश शुरू हुई तो सभी गाय व बैल बारिश से बचने के लिए बांस की झाड़ी के पास खड़े हो गये. इसी बीच तेज गर्जन के साथ वज्रपात में पांचों गाय, बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके बाद बारिश थमते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. एक किसान के पांच मवेशी की मौत से परिवार काफी दुखी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है