26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : आज से सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं सदर अस्पताल के डॉक्टर्स, सिविल सर्जन से मिल कर जतायी नाराजगी

बोकारो सदर अस्पताल के डॉक्टर्स आज से सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं. कारण है नये ड्यूटी रोस्टर को लेकर नाराजगी. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन को दी गयी, लेकिन उसने ड्यटी रोस्टर को सही करार दिया. वहीं, डीसी ने समस्या के समाधान के लिए डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने को कहा.

बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो सदर अस्पताल के नये ड्यूटी रोस्टर से डॉक्टर्स में नाराजगी है. डॉक्टर्स ड्यूटी रोस्टर को गलत बता रहे हैं. सभी डॉक्टर्स को बराबर-बराबर ड्यूटी देने को लेकर दोबारा नया ड्यूटी रोस्टर बनाने की मांग कर रहे हैं. नये ड्यूटी रोस्टर को खामी बताते हुए नकार रहे हैं. नाराजगी को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीएस डॉ एबी प्रसाद से कार्यालय में मिला, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इससे डॉक्टर्स को वापस लौटना पड़ा. प्रतिनिधिमंडल में डॉ दीपक साहू, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ ज्योति लाल, डॉ कामाख्या, डॉ प्रशांत मिश्र, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सफी नेयाज, डॉ रवींद्र नाथ शामिल थे.

आज से सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं डॉक्टर्स

सीएस डॉ प्रसाद के फरमान के अनुसार, नया रोस्टर सही है. हर हाल में सभी डॉक्टर्स को उसका पालन करना होगा. सीएस से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉक्टरों ने शनिवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बना लिया है. इससे पहले सदर अस्पताल के नोडल एसडीओ डीपीएस शेखावत से डॉक्टर मुलाकात करेंगे. साथ ही डीसी कुलदीप चौधरी को स्थिति से भी अवगत करायेंगे. बात नहीं बनने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफा भी सौंपने की चर्चा होगी.

ड्यूटी रोस्टर में क्या-क्या बतायी खामी

डॉक्टरों के अनुसार, मुख्यालय से बाहर रहनेवाले चिकित्सकों की ड्यूटी उनके मनमुताबिक दी गयी है. दंत चिकित्सक को इमरजेंसी ड्यूटी किस परिस्थिति में लगायी गयी है. कुछ डॉक्टर्स को रात्रि पाली में ड्यूटी नहीं दी गयी है. वहीं, कुछ डॉक्टर्स की रात्रि पाली ड्यूटी डबल लगा दी गयी है. नियमानुसार डॉक्टरों की ड्यूटी छह दिनों की होती है. नये रोस्टर में पालन नहीं किया गया है. कुछ स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को उसके विभाग के अनुसार ड्यूटी दी गयी है, जबकि कुछ स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को कई जगहों पर ड्यूटी लगा दी गयी है.

Also Read: झारखंड हाइकोर्ट का वर्तमान भवन इतिहास के पन्नों में दर्ज, अब धुर्वा के ग्रीन बिल्डिंग में होंगे न्यायिक कार्य

ड्यूटी रोस्टर सही : सिविल सर्जन

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर्स मिलने आये थे. ड्यूटी रोस्टर सही बनी है. सभी को अपने मन माफिक ड्यूटी चाहिए. यह संभव नहीं है. उसी रोस्टर का पालन करना होगा. सभी को बराबर ड्यूटी दिया गया है.

समस्या के समाधान के लिए डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिले : डीसी

वहीं, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि इस मामले की जानकारी ‘प्रभात खबर’ के माध्यम से मिली है. सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ से बात करेंगे. चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल मिलकर मुझसे अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकता है. हर हाल में उनकी बात सुनी जायेगगी. समस्या का समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें