तेनुघाट. बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में शुक्रवार को एसडीएम मुकेश मछुआ ने सीसीएल स्वांग वाशरी के एवार्डी मजदूरों के साथ बैठक की. एसडीएम ने मजदूरों से नियोजन के मुद्दे पर एक सप्ताह का समय मांगा और कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता करा कर समाधान निकालने की बात कही.
ये है मामला
मजदूर नेता मुमताज आलम ने बताया कि वर्ष 2010 में सीसीएल स्वांग वाशरी में मजदूरों के लिए नियोजन नीति आयी थी. इसमें बताया गया कि सही मजदूरों को नियोजन में रखा जाए. लेकिन तत्कालीन यूनियन के कुछ नेता और सीसीएल के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से 71 फर्जी मजदूरों को नियोजन पर रख लिया गया. इसके बाद मामला कोर्ट गया और फर्जी तरीके से बहाल लोगों को बर्खास्त कर दिया गया. सही लोगो को बहाल करने का निर्देश दिया गया. तब से मामला सीसीएल अधिकारियों द्वारा टाला जा रहा है. मौके पर एवार्डी मजदूर बुटकी बाई, अशोक कुमार शर्मा, परशुराम महतो, जानकी महतो, जाकिर अंसारी, लकीराम महतो, नीलकंठ धोबी, कार्तिक भुईयां, किट्टू रविदास, टेकलाल प्रजापति, कैला गंझु, अरविंद सिन्हा, पीतांबर राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

