मुख्य बातें
Dhanteras 2020 Live : रांची : पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 16 नवंबर को इस महोत्सव का समापन होगा. धनतेरस पर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है.धनतेरस पर गुरुवार को जमकर खरीदारी हुई. बाजार में खरीदारी पर ऑफरों की भरमार है. धनतेरस के साथ-साथ दिवाली को लेकर भी खरादारी की जा रही है. राजधानी रांची समेत झारखंड में करीब 1614.25 करोड़ का कारोबार हुआ. सिर्फ रांची में करीब 484.27 करोड़ का बिजनेस हुआ.
