23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : देबू पाल दूसरी बार बने कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष

Bokaro News : चुनाव में 17 नवनिर्वाचित जोनल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

Bokaro News : चास. कालीबाड़ी समिति सेक्टर 08 बोकारो के रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित चुनाव में 17 नवनिर्वाचित जोनल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी सदस्यों ने दूसरी बार देबू पाल को अध्यक्ष चुना. अध्यक्ष श्री पाल ने समिति का विस्तार करते हुए सचिव पद के लिए पीके दास का नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए पीके दास को सचिव मनोनीत कर दिया गया. जबकि डॉ अनिंदो मंडल और देवासी सहाना को सलाहकार समिति में रखा गया है. चैताली दास को उपाध्यक्ष, शरदेंदु घोषाल को मंदिर सेक्रेटरी, गौतम गोराईं को कला निकेतन सेक्रेटरी और सहयोगी के पार्थो दीप घोष और सुबीर नंदी को रखा गया है. साथ ही डीके कुंडू को कोषाध्यक्ष , सुशांत चटर्जी को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. मंदिर निगरानी की व्यवस्था ललित मुखोपाध्याय की देखरेख में होगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पाल ने कहा कि कालीबाड़ी के उन्नति के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे सभी सदस्यों को लेकर कालीबाड़ी समिति का विकास कैसे हो उस पर जोर दिया जायेगा. मौके पर सेक्टर जोनल प्रतिनिधि ब्योमकेश दे, अंजन कांजी लाल, टुटू सिंह, शिवदास आचार्य, अनूप कुमार प्रमाणिक, पीयूष कांति सिंह, विवेकानंद मुखर्जी, सुमित राय, नेपाल दे सुजय मजूमदार, एस भंडारी, रवि घोष सहित अन्य सदस्यों ने जीत की बधाई दी. Bokaro News : चास. कालीबाड़ी समिति सेक्टर 08 बोकारो के रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित चुनाव में 17 नवनिर्वाचित जोनल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी सदस्यों ने दूसरी बार देबू पाल को अध्यक्ष चुना. अध्यक्ष श्री पाल ने समिति का विस्तार करते हुए सचिव पद के लिए पीके दास का नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए पीके दास को सचिव मनोनीत कर दिया गया. जबकि डॉ अनिंदो मंडल और देवासी सहाना को सलाहकार समिति में रखा गया है. चैताली दास को उपाध्यक्ष, शरदेंदु घोषाल को मंदिर सेक्रेटरी, गौतम गोराईं को कला निकेतन सेक्रेटरी और सहयोगी के पार्थो दीप घोष और सुबीर नंदी को रखा गया है. साथ ही डीके कुंडू को कोषाध्यक्ष , सुशांत चटर्जी को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. मंदिर निगरानी की व्यवस्था ललित मुखोपाध्याय की देखरेख में होगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पाल ने कहा कि कालीबाड़ी के उन्नति के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे सभी सदस्यों को लेकर कालीबाड़ी समिति का विकास कैसे हो उस पर जोर दिया जायेगा. मौके पर सेक्टर जोनल प्रतिनिधि ब्योमकेश दे, अंजन कांजी लाल, टुटू सिंह, शिवदास आचार्य, अनूप कुमार प्रमाणिक, पीयूष कांति सिंह, विवेकानंद मुखर्जी, सुमित राय, नेपाल दे सुजय मजूमदार, एस भंडारी, रवि घोष सहित अन्य सदस्यों ने जीत की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel