बोकारो, सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में सोमवार को बोकारो पुलिस ने साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट व सडक सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सेक्टर छह थाना प्रभारी संगीता कुमारी व प्राचार्य डॉ सूरज शर्मा, स्कूल सचिव महेश त्रिपाठी, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने किया. मुख्यालय डीएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि साइबर फ्राॅड केवल आर्थिक नहीं होती है. इसके जरिये कई तरह की परेशानी पैदा की जा सकती है. खुद सजग रहें. युवा सोशल साइट का इस्तेमाल सोच समझ कर करें. किसी से गोपनीयता साझा नहीं करे. मोबाइल व इ-बैंकिंग इस्तेमाल करनेवाला हर सख्श साइबर अपराधियों की रडार पर है. सजगता व संयम से साइबर ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है. हर विद्यार्थी अपने अभिभावक से साइबर ठगी के बारे में जानकारी साझा करे.
दो पहिया व चार पहिया वाहन ना चलायें नाबालिग
यातायात डीएसपी श्री शंकर ने कहा कि नाबालिग बच्चे किसी भी हाल में दो पहिया व चार पहिया वाहन का प्रयोग नहीं करें. व्यस्क होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनायें. यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें. साथ ही चौक-चौराहों पर जांच अभियान चला रहे ट्रैफिक पुलिस को जांच में सहयोग करें.
नशे से बनायें दूरी
श्रीमती संगीता ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध या पीड़ा सहन नहीं करनी चाहिए. सभी तरह के नशे से दूरी बनाकर रखें. अपने सुखद भविष्य पर अधिक ध्यान दे. प्राचार्य डॉ शर्मा ने कहा कि किसी को भी किसी तरह की परेशानी हो, तो पुलिस से संपर्क करना चाहिए. विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का पालन हर हाल में करना चाहिए. कार्यशाला में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

