बोकारो, इएसएल स्टील लिमिटेड बोकारो ने अपने प्लांट परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया. शुरुआत भव्य परेड से हुई. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रवीश शर्मा (डिप्टी सीइओ एवं पूर्णकालिक निदेशक) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. श्री शर्मा ने कहा कि इएसएल की असली ताकत उसकी तकनीक नहीं, बल्कि उसके लोगों की लगन और समर्पण है. उन्होंने सभी से अनुशासन, टीमवर्क, सुरक्षा व गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण में इएसएल की पहलों का जिक्र करते हुए कर्मचारियों को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के निर्माण पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया. साल भर में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कर्मियों व उनके परिवारों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर आनंद दुबे (मुख्य वित्तीय अधिकारी), अभिषेक कुमार (उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी), संजीव तिवारी (उप निदेशक, डीआइपी), आनंद विजेता (उप मुख्य वाणिज्य अधिकारी) व कुणाल दरीपा (प्रमुख, सीएसआर) शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

