पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत घटियाली पूर्वी की पंचायत सचिव बेला टोप्पो ने मंगलवार को पिंड्राजोरा थाना में एक मामला दर्ज कराया. इसमें पंचायत के ही वार्ड संघ संख्या छह संतोष रजवार पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने का आरोप लगाया है. पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि पेंशनधारी से संबंधित विभागीय कार्य कर रही थी, इसी बीच आरोपी अचानक बीच रास्ते में आकर गाली गलौज करने लगा. जान से मारने की धमकी दी.
…तो हड़ताल पर जायेगा संघ
इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं पंचायत सचिव संघ चास प्रखंड के जिला महामंत्री संतोष प्रसाद नायक, राहुल कुमार वाल्मीकि, सीता कुमारी, प्रतिभा भारती, प्रतिभा कुमारी, कुमारी रेनू, अस्मिता रेखा लकड़ा ,सोनी कुमारी, राजेश कुमार महतो ,योगेश कुमार महतो, भीम कुमार ,प्रियंका मिश्रा, मीरा कुमारी, मीनू कुमारी, सुष्मिता सिंहा, रघुवंश मणि चौबे, मौनी कुमारी, अशोक कुमार महतो आदि ने कहा कि अविलंब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे.
मारपीट का मामला दर्ज
बोकारो, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर में सोमवार की शाम तथाकथित झोला छाप डॉक्टर ने मरीज को कैची से गोंदकर जख्मी कर दिया. जख्मी गोविंद बाउरी थाने पहुंचा. थाना से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में मंगलवार को गोविंदा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. जख्मी के अनुसार उसने डॉक्टर पंकज कुमार से इलाज कराया था, जिसका 200 रुपये बकाया था. डॉक्टर ने रुपये की मांग की, तो जख्मी ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ समय बाद देने की बात कही. इस बात पर डॉक्टर गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मौजूद कैंची उठाकर हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

