13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बारिश से जरीडीह में मिट्टी के दो घर ढहे, परिवार बेघर

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड के मंगलाडीह व गितिलटांड़ की घटना, दोनों परिवारों ने जिला प्रशासन से लगायी गुहार.

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत स्थित मंगलाडीह में एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार को सिमती देवी अपने पति समेत चार बच्चों के साथ कच्चे मकान में सोई थी, तभी अचानक रात को घर के कच्ची मिट्टी की दीवार एकाएक ढह गयी. मिट्टी का कुछ अंश परिवार के ऊपर ही गिर गया. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सारा सामान मलबे में दब गया. उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे अचानक घर की दीवार गिरने लगी. सभी सदस्य घर से बाहर निकल गये और धीरे-धीरे पूरा घर गिर गया. घर गिरने से परिवार बेघर हो गया है.

नहीं मिल रही अबुआ आवास की राशि

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में अबुआ आवास मिला है. एक किस्त 30 हजार रुपये का भुगतान हुआ है. दूसरी किस्त की राशि के लिए चक्कर काट रही है. कार्यालय में बाबू लोग कहते हैं कि राशि चली जाएगी. सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. राशि मिली रहती, तो अब आवास तैयार हो गया होता. बताया कि दो बार बीडीओ से मिली थीं लेकिन उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन ही दिया.

इधर, समाजसेवी कार्तिक मांझी ने कहा कि टांड़बालीडीह स्थित गितिलटांड़ की रहने वाली अकली देवी (पति दिलेश्वर मुर्मू) का भी घर बारिश से गिर गया है, जिसकी भी जानकारी जरीडीह बीडीओ को दी गयी है. लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया. अकली देवी अपने बच्चों के साथ प्लास्टिक डालकर मिट्टी के टूटे घर में रहने को विवश है. संबंधित अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए. दोनों परिवारों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel