21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आन-बान व शान का प्रतीक है तिरंगा : शशांक राज

Bokaro News : भाजपा ने चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट स्थित भारत माता की प्रतिमा स्थल तक निकाली तिरंगा यात्रा.

चास, हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में बुधवार को चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट भारत माता की प्रतिमा स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सह धनबाद प्रमंडल के कार्यक्रम प्रभारी शशांक राज, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. श्री राज ने तिरंगे को आन-बान और शान का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लोग भी भारतीय सैनिकों और सेना के प्रति गर्व और सम्मान की भावना रखते हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानों के सम्मान का एक माध्यम है. पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के वीर जवानों को याद करने का मौका मिलता है. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 10 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा में राफेल ,ब्रह्मोस मिसाइल की झांकी नौजवानों द्वारा प्रदर्शित की गयी. मौके पर भाजपा वरीय नेता रोहित लाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, महामंत्री संजय त्यागी, ऋषभ राय, मुकेश राय, लक्ष्मण नायक, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, डॉ परिंदा सिंह, रामलाल सोरेन, माथुर मंडल, एंजेला सिंह, विनोद कुमार, विक्रम महतो , धर्मेंद्र महथा, हरीश सिंह, अरविंद राय, मनोज सिंह, हरिपद गोप, अर्चना सिंह, विकास सिंह, अनिल सिंह ,अमर स्वर्णकार, विक्की राय,धनंजय चौबे, विनय किशोर, अविनाश सिंह, प्रीती गुप्ता, मनोज सिंह, शंकर रजक, पन्नालाल कांदु, रंजीत बरनवाल, पीयूष, गौरव, कुणाल कश्यप, शुभम वर्णवाल, झंटू दे, राजेश घोषाल, कनक कुमार, गोपाल साह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel