18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाने का लेना चाहिए संकल्प : उमाकांत रजक

Bokaro News : चंदनकियारी व आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, विधायक ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि.

बोकारो, चंदनकियारी व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया. कहा कि यह दिन ना केवल देश की गौरवशाली आजादी का प्रतीक है, बल्कि यह प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने दायित्वों का बोध कराता है. उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक श्री रजक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लेना चाहिए. उनके बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विधायक ने कहा कि चार अगस्त को गुरुजी के निधन से ना केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश ने एक सच्चा जननायक खो दिया है. उन्होंने कहा कि यदि आज हम गर्व से अपने को झारखंडी कहते हैं, तो इसका श्रेय पूरी तरह से शिबू सोरेन को जाता है. चंदनकियारी के लिए भी उनके मन में विशेष लगाव था. पर्वतपुर कोल ब्लॉक और इलेक्ट्रोस्टील प्लांट की सौगात चंदनकियारी को दिलाने में उनका अहम योगदान रहा. वे हमेशा चाहते थे कि यहां के लोग रोजगार और आर्थिक अवसरों से जुड़ें.

इन्होंने किया ध्वजारोहण

पूर्व विधायक अमर बाउरी ने भाजपा कार्यालय चंदनकियारी में ध्वजारोहण किया. इसके अलावा आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर दास ने अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने झंडा फहराया. सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ यूएस तृप्ति, चंदनकियारी थाना में प्रभारी सरज कुमार, अमलाबाद ओपी में प्रभारी रवि शंकर, बरमसिया ओपी में प्रभारी कौशेलंद्र कुमार, भोजूडीह ओपी में प्रभारी कुंदन कुमार ने तिरंगा को सलामी दी. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालय में झंडा फहराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel