दीपक सवाल, कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय में स्थित शिक्षा विभाग का कार्यालय व बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) इन दिनों बदहाल स्थिति में है. मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर में कीचड़ व जलजमाव ने ऐसा आलम बना दिया है कि यहां आने-जाने वाले लोग परेशान हैं. विडंबना यह है कि यह वही जगह है, जहां रोजाना शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक आते-जाते हैं, बैठकें और कार्यशालाएं होती हैं, लेकिन हालात देखकर यह पहचानना मुश्किल है कि यह किसी सरकारी शिक्षा संस्थान का प्रशासनिक केंद्र है.
बरसात में और बिगड़ जाते हैं हालात
कार्यालय परिसर में जगह-जगह कीचड़, बजबजाता पानी और दुर्गंध ने माहौल को अस्वास्थ्यकर बना दिया है. खासकर बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं. शिक्षक संघ की बैठकों या प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान यहां भारी संख्या में शिक्षक और विभागीय लोग जुटते हैं, लेकिन परिसर की गंदगी आने वालों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. यह स्थिति केवल आने-जाने में ही दिक्कत नहीं पैदा करती, बल्कि परिसर की छवि को भी धूमिल करती है.
स्कूल व मंदिर के पास भी फैल रही गंदगी
चौंकाने वाली बात यह है कि इसी परिसर के बगल में पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय और एक मंदिर भी स्थित हैं. स्कूली बच्चों का यहां आना-जाना और खेलकूद सामान्य बात है, लेकिन खुले में फैली गंदगी और जलजमाव उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों के बीच यह जगह एक खेल का मैदान जैसी है, लेकिन कीचड़ और बदबू के कारण उन्हें संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है.हर बार आश्वासन ही मिला, नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गयी, लेकिन किसी ने भी सुधार की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया. सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगी प्रजापति ने कहा कि बार-बार ध्यान दिलाया गया कि गंदगी से बच्चों और कर्मचारियों दोनों का स्वास्थ्य खतरे में है, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला, कार्रवाई नहीं हुई.प्रमुख ने दिया है आश्वासन : बीइइओ
इस संबंध में कसमार बीइइओ प्रतिमा दास ने कहा कि बीआरसी मुख्यालय के सामने जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में कीचड़ और गंदगी व्याप्त हो जाती है. पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में कसमार प्रमुख नियोती कुमारी बीआरसी आयी थी, उनको इस इस समस्या से अवगत कराया गया था. प्रमुख ने इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

