चास, झामुमो बोकारो महानगर महिला मोर्चा की ओर से मंगलवार को चास नगर निगम स्थित राणा प्रताप कॉलोनी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. नेतृत्व अध्यक्ष नूरी फिरदौस ने किया. कहा कि गुरुजी का निधन झारखंड ही नहीं पूरे देश के आदिवासी, हरिजन पिछड़ा, शोषित पीड़ित सभी लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो महानगर के उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल ने कहा कि गुरुजी झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे, इनके नेतृत्व में हुए आंदोलन से हमलोगों को अलग झारखंड राज्य मिला. उपस्थित सभी लोगों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया, महानगर उपाध्यक्ष सदानंद गोप, बैद्यनाथ पाल, मनु सिन्हा, जय माला देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, गुड़िया देवी, आरती देवी, जागती देवी, मालती देवी, रंजू देवी सीमा देवी, सुमन देवी, रीटा देवी, उमा देवी व अन्य उपस्थित थे.
महावीर चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
इधर, चास के महावीर चौक पर मंगलवार की शाम चास-बोकारो के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिशाेम गुरु को नमन किया. मौके पर बाउरी समाज के वरीय सदस्य जगन्नाथ बाउरी, राजेंद्र पासवान, झारखंड आंदोलनकारी सत्यनारायण मोदक, बिनोद चौधरी, कलीम अंसारी, बंकेश बाउरी, अर्जुन बाउरी, भोला हरि, शिबू, मोहन, एके सिन्हा, सुशील, राकेश सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

