पेटरवार, पेटरवार के बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति के न्यू बस स्टैंड स्थित आवास में रविवार की रात चोरी हो गयी थी. मुखिया ने बताया कि इसमें शामिल आरोपी को सोमवार की रात करीब नौ बजे उनके पति रितेश सिन्हा ने पेटरवार तेनुचौक के निकट पकड़ा. मुखिया ने मामले की सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. मुखिया ने बताया कि आरोपी ने इसके पूर्व ट्यूशन पढ़ने आयी एक छात्रा की साइकिल बाजारटांड़ से व रघुनाथपुरम निवासी सह अधिवक्ता स्वरूप सहाय के घर पर भी चोरी की थी. ग्रामीणों ने इस मामले में भी पुलिस के हवाले कर दिया था. परंतु इन दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मेरे आवास में घुसकर छत से कपड़ा लेकर फरार हो गया. मुखिया ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के लिए पेटरवार थाना में आवेदन किया है साथ ही मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गयी है.
विक्षिप्त है आरोपी : थाना प्रभारी
वहीं पेटरवार थाना के प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है. रिंपास रांची में इलाज चल रहा था. इधर कुछ दिनों से उस व्यक्ति को घर पर बांध कर रखा गया था, दो दिन -तीन दिन पहले खोला गया है. इतना गरीब है कि घर वाले समुचित इलाज नहीं कर पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

