बोकारो, चास प्रखंड के मानगो पंचायत स्थित करमा गोड़ा गांव में मंगलवार को फूड प्वाइजनिंग से मृत पिता लोबिन मांझी (65 वर्ष) व पुत्र नरेश मुर्मू (25 वर्ष) का दाह संस्कार ग्रामीणों ने मंगलवार की रात कर दिया. बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास के प्रभारी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने गांव का दौरा किया. ग्रामीणों से मिले. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि एक ही परिवार प्रभावित था. गांव में किसी तरह की परेशानी किसी दूसरे परिवार को नहीं है. गांव में सुबह से शाम तक टीम के साथ भ्रमण करनेवाले चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि गांव की स्थिति सामान्य है. ग्रामीणों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया है. जरूरत के अनुसार तुरंत अस्पताल से संपर्क करने को कहा गया है. जबकि सदर अस्पताल में परिवार के दो सदस्य इलाजरत हैं. सदर अस्पताल के डीएस डॉ एनपी सिंह ने कहा है कि इलाजरत सभी मरीज की स्थिति सामान्य है. फिलहाल चिकित्सकों की देख-रेख में है. जब चाहें घर जा सकते है. दूसरी तरफ चास प्रखंड के पोखन्ना पंचायत स्थित काशीटांड़ में डायरिया प्रभावित परिवार पर चिकित्सकों की टीम लगातार नजर रख रही है. गांव में चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को भी दौरा किया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. बुधवार को किसी मरीज में डायरिया के लक्षण नहीं मिले है.
बोले अधिकारी
डायरिया प्रभावित गांव व फूड प्वाइजनिंग प्रभावित परिवार की जानकारी लगातार ले रहे है. सभी की स्थिति सामान्य है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. मुखिया को प्रभावित परिवार के संपर्क में रहने को कहा गया है. ताकि परेशानी होने पर तुरंत मदद की जा सके.डॉ प्रदीप कुमार, बीडीओ, चास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

