बोकारो, डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल बोकारो में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व अध्यक्षा पूनम सिंह थे. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विद्यार्थियों को नेतृत्व के गुणों व जिम्मेदारी के महत्व के बारे में बताया. श्रीमती सिंह ने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशेष प्रतिभा लिए हुए होता है. विद्यालय के उपप्राचार्य मनोज कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर स्कूल के नये छात्र नेताओं को पद व जिम्मेदारी सौंपी गयी. सुमित कुमार महतो (कक्षा -10 टोपज) को हेड ब्वॉय, अदिति सिंह (कक्षा -10 टोपज) को हेड गर्ल के रूप में पद व जिम्मेदारी सौंपी गयी. चयनित विद्यार्थियों ने अपने अनुभव और विचार साझा किये. प्राचार्य श्रीला लाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्हें अपने नये पदों पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया.
चंदनकियारी हॉली क्रॉस : बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
चंदनकियारी, चंदनकियारी हॉली क्रॉस विद्यालय में बुधवार को देशभक्ति साप्ताहिक क्रियात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेतृत्व प्राचार्य सी कमला पॉल ने किया. विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी. प्रतिभागियों ने देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति जैसे नृत्य, गीत, भाषण प्रस्तुत किया. श्री पॉल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में देश प्रेम, अनुशासन समर्पण जागृत होती है. साथ ही टीम भावना एवं उज्ज्वल भविष्य का प्रेरणा मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

