बोकारो, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल जैनामोड़, जरीडीह में मंगलवार को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया. साथ ही सभी को तंबाकू छोड़ने के परामर्शी सेवा के साथ- साथ तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया.
कोई तंबाकू का ऑफर करता है, तो हमें ना कहना सीखना होगा : जिला परामर्शी
जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि ज्यादातर युवा द्वारा तंबाकू की शुरुआत अपने साथी के सहयोग या कहने पर करता हैं. झारखंड में यह स्थिति 100 में कम से कम पांच बच्चे हैं, जो 13 से 15 आयुवर्ग के हैं, जो कहीं ना कहीं कक्षा सात से 10 के बच्चे होते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को हमें तंबाकू के उपयोग से बचाना है और अगर कोई बच्चा तंबाकू का ऑफर करता है, तो हमें ना कहना सीखना होगा. जिला परामर्शी ने बताया कि यदि आपको तंबाकू छोड़ना है तो सरकार की तरफ से तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र खुला हुआ है. लोग टाल फ्री नं 1800-11-2356 पर भी काॅल कर सकते हैं. कार्यक्रम में प्राचार्य, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, जैनामोड़, जरीडीह, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

