10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अपने दायित्व-निर्वहन से समाज को प्रेरित करें विद्यार्थी : एसपी

Bokaro News : डीपीएस बोकारो में अलंकरण समारोह का आयोजन, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये छात्र-परिषद गठित.

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में गुरुवार को एसपी हरविंदर सिंह के हाथों शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छात्र-परिषद सदस्यों ने सम्मान ग्रहण किया. सेवा व निष्ठा की शपथ ली, वहीं सभी विद्यार्थियों ने उनसे सुरक्षा व जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ा. मौका था अलंकरण समारोह का. बतौर मुख्य अतिथि एसपी श्री सिंह ने कहा कि आप बच्चे ही समाज व राष्ट्र के भविष्य और कल के नेतृत्वकर्ता हैं. आपसे समाज व देश को काफी अपेक्षाएं हैं. अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें, मानवीयता का ख्याल रखें. अपने माता-पिता व शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करें.

सुरक्षा व जिम्मेदारी का पढ़ाया पाठ

एसपी ने विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात, नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा व लैंगिक अपराध से संबंधित मामलों से बचाव व सजगता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने बच्चों से सदैव ट्रैफिक नियमों का पालन करने व बिना हेलमेट बाइक ना चलाने की अपील करते हुए कहा कि सड़क हादसों में अधिकतर युवाओं की ही जान जाती है, जो ना केवल एक जीवन का, बल्कि माता-पिता और समाज की उम्मीदों का भी आकस्मिक अंत है. नशे (ड्रग्स) के कारोबारी युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं. बच्चे पल भर की खुशी के लिए अपने भविष्य को अंधकार में न धकेलें. अवसरों का लाभ लेकर एक सफल और अच्छा इंसान बनें.

मोहित-प्रिशु हेड ब्वॉय व हर्षिता-शिवांगी बने हेड गर्ल

प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने नेतृत्व गुणों का विकास करना छात्र परिषद का उद्देश्य बताया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने मन मोहा. कक्षा 12 के मोहित कुमार व प्रिशु आनंद डे हेड ब्वॉय, हर्षिता प्रणीत व शिवांगी मिश्रा हेड गर्ल, 11वीं के ध्रुव लोधा वाइस हेड ब्वॉय, अनुष्का आर्या व स्वर्णिम वाइस हेड गर्ल, 12वीं की आव्या सिंह लिटररी सेक्रेटरी, 11वीं के नेहाल शर्मा व शिप्रा हेंब्रम ने उप साहित्यिक सचिव, रुचि ठाकुर ने सांस्कृतिक सचिव व अवण्या पाहवा ने उप सांस्कृतिक सचिव, 12वीं के आदित्य सिंह ने खेल सचिव, 11वीं की छात्रा वर्षा सिंह ने उप खेल सचिव पद की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel