बोकारो, रांची के विकास विद्यालय में 13 से 17 अगस्त तक आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर-03 एथलेटिक्स मीट में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच की छात्राओं ने अंडर-14 वर्ग में 4 गुना 100 मीटर रिले में रजत पदक जीता है. प्रतियोगिता में प्रतिभागी आर्या मिश्रा, शांभवी, सेजल और आशी शर्मा शामिल थी.
उल्लेखनीय सफलता हमारे छात्रों के अनुशासन व दृढ़ता का प्रमाण
मंगलवार को स्कूल के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय सफलता हमारे छात्रों के अनुशासन और दृढ़ता का प्रमाण है. यह पूरे स्कूल समुदाय को हर क्षेत्र में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करती है. उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव इएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, बॉड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य सुरेश कुमार केए और डॉ सुरेश ने भी सभी को बधाई दी. प्रधानाचार्या पी शैलजा जया कुमार ने टीम की उपलब्धि की सराहना की और कहा कि छात्राओं ने हमें गौरवान्वित किया है.
जीजीपीएस चास के छात्र अजय ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई
इधर, जीजीपीएस चास के छात्र अजय कुमार ने भी एथलेटिक्स मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. मंगलवार को प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने बताया कि अजय एथलेटिक्स मीट में 800 मीटर व 1500 मीटर ट्रैक स्पर्धाओं में उपविजेता बना है. उसने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अथक प्रयास से इस सफलता को प्राप्त किया. उल्लेखनीय प्रदर्शन ने उसे 10 से 13 सितंबर तक वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सीबीएसइ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान दिलाया है. पीइटी राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार मिंज, दीपक कुमार, एस्कॉर्ट टीचर ज्योति सिंह के अजय का मार्गदर्शन किया है. अध्यक्ष तरसेम सिंह और विद्यालय परिवार ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

