बोकारो, सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में बुधवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्यालय डीएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के लिए नशा से दूर रहें. आप राष्ट्र निर्माता है. आपका हर कार्य का अनुसरण आनेवाली पीढियां करेगी. यातायात नियमों का पालन करें. सिटी डीएसपी श्री रंजन ने कहा कि हर विद्यार्थी अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहे. गुड टच व बैड टच को समझे. यदि किसी के स्पर्श से आपको परेशानी महसूस होती है, तो बैड टच की श्रेणी में आता है. साथ ही किसी के स्पर्श से स्नेह व अपनापन का बोध हो रहा है, तो गुड टच है. इसके बाद भी अपने साथ होनेवाले सभी तरह के व्यवहार की जानकारी अभिभावक को जरूर दें. इंस्पेक्टर संगीता ने कहा कि हर अनजान व्यक्ति से तुरंत पहचान नहीं करें. अपरिचित से हर वक्त सावधान रहे. बच्चों को पोक्सो एक्ट की जानकारी दी. मौके पर उप प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

