9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीएवी चार में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 22 से, 2000 खिलाड़ी होंगे शामिल

Bokaro News : फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, रोप स्कीपिंग, जिमनास्टिक सहित अन्य खेल होंगे आयाेजित, बोले प्राचार्य : सभी तैयारी कर ली गयी है पूरी.

बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में 22 व 23 अगस्त को क्लस्टर लेवल के बाद चयनित खिलाड़ियों के लिये राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन होगा. राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद विजयी खिलाड़ियों को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में जगह मिलेगी. सोमवार को यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य सह डीएवी क्लस्टर छह के इंचार्ज एसके मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

21 से खिलाड़ियों का आना होगा शुरू

प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि इस खेल में करीब 2000 खिलाड़ी अपना खेल कौशल और दावेदारी प्रदर्शित करेंगे. फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, रोप स्कीपिंग, जिमनास्टिक आदि खेलों में अपना दमखम दिखाने के लिए खिलाड़ियों का आगमन 21 अगस्त से ही शुरू होगा. खेलों के सुचारु रुप से क्रियान्वयन के लिए डीएवी चार के अलावा अन्य कई क्रीड़ा स्थल तैयार कर लिये गये हैं, जिनमें डीएवी इस्पात विद्यालय आठ बी और दो सी व मोहन कुमार मंगल स्टेडियम भी शामिल है.

चिन्मय विद्यालय का स्थापना दिवस 19 को

बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो 19 अगस्त को अपना 49वां स्थापना दिवस मनायेगा. स्कूल की स्थापना 19 अगस्त 1977 को चिन्मय मिशन की ओर से की गयी थी. चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार च हेडमास्टर गोपालचंद मुंशी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्कूल की शुरुआत सेक्टर वन बी के एक गराज से हुई थी. आज यह स्कूल भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से एक बन गया है. चिन्मय विद्यालय बोकारो झारखंड का एकमात्र नाबेट (नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) एक्रीकेटेड विद्यालय है. यह शिक्षा में उत्कृष्टता और उच्च गुणवत्ता मानकों के पालन का प्रमाण है. विद्यालय अपने छात्रों द्वारा आइआइटी, जेइइ, मेडिकल व यूपीएससी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel