बोकारो, डीपीएस बोकारो की मेजबानी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर छठा झारखंड राज्य योगासनास्पोर्ट्स चैंपियनशिप की शुरुआत शुक्रवार को हुई. शुरुआत मुख्य अतिथि पांच बार के नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन और ओलिंपियन रह चुके मेजर ध्यानचंद अवार्डी लक्खा सिंह, सम्मानित अतिथि कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष, बोकारो जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर, विद्यालय के प्राचार्य सह बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने की. मुख्य अतिथि लक्खा सिंह ने कहा कि खेल फिटनेस के लिए तो जरूरी है ही, अगर बच्चे पूरी लगन और निष्ठा के साथ खेलेंगे तो इसमें नाम, शोहरत, पैसा, सबकुछ है.
बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयोजन में योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले आयोजित चैंपियनशिप में पूर्व की जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 जिलों के 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची, कोडरमा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, गोड्डा, गिरिडीह, रामगढ़, सिमडेगा व बोकारो जिला शामिल हैं. प्रतियोगिता में 10-14 वर्ष की उम्र के बच्चे सब-जूनियर, 14-18 वर्ष आयुवर्ग के जूनियर और 18 से 28 वर्ष की आयु के नौजवान सीनियर कैटेगरी में, तो 28 से 55 वर्ष के प्रतिभागी भी सीनियर – ए, बी और सी समूहों में अपना योग-कौशल प्रदर्शित कर रहे हैं.स्वास्थ्य, समरसता, शारीरिक व मानसिक शांति का प्रतीक है योग : डॉ गंगवार
डॉ गंगवार ने कहा कि योग आज स्वास्थ्य, समरसता, शारीरिक व मानसिक शांति तथा संतुलित जीवनशैली का वैश्विक प्रतीक बन चुका है. रांची योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ. एसके घोषाल ने स्वागत भाषण दिया. छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

