कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसीम पंचायत के डुमरकुदर निवासी चरणु कुमार महतो की पत्नी आशा कुमारी (22 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गयी. 15 अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे उसे एक सांप ने उस वक्त डस लिया था, जब वह अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी. सांप के अचानक शरीर पर चढ़ने से महिला घबरा गयी. हाथ से जैसे ही उसे हटाने की कोशिश की, सांप ने उसके हाथ में डस लिया. इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गयी. परिजन व ग्रामीण उसे सामुदायिक अस्पताल ले गये, जहां से उसे सदर अस्पताल, बोकारो रेफर क दिया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चार दिनों तक जीवन मौत स जूझने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि आशा कुमारी की मौत अस्पताल में एक दिन पहले हो चुकी थी, पर बिल बढ़ाने के चक्कर में इस सच को एक दिन तक छुपा कर रखा गया. परिजनों ने इलाज में भी लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि निजी अस्पताल से महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आशा कुमारी का मायके पोरदाग (पेटरवार) है. वह मंटू महतो की बड़ी पुत्री थी. उसकी शादी 2022 में हुई थी. मृतका का दो साल का एक पुत्र है.बुधवार को उसका शव गांव लाया गया व अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर पहुंचे जेएलकेएम कसमार प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, केंद्रीय महामंत्री सुकदेव राम, नितेश करमाली, सुजित, शिवचरण, मुकेश, मनोज, जुगल, प्रदीप, हलदर, अशोक, चक्रधर, राजेंद्र, कामेश्वर, राजू, डब्लू, दशरथ, नेहरू, रमेश, कमलेश, गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हलधर महतो आदि ने गहरा दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

