बोकारो, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल चास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह प्रधानाध्यापक राममूर्ति ठाकुर ने शिबू सोरेन को आजाद भारत में बिरसा मुंडा का प्रतिरूप बताया.
विभागीय निदेशों के अनुरूप विद्यालय में आयोजित इस सभा में सभी शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की रसोइया ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा, मीना कुमारी, श्वेता कुमारी, अभिभावक गोबिंद दिगार आदि शामिल थे.
गुरुजी के जीवन चरित्र से विद्यार्थियों को कराया अवगत
कसमार, कसमार प्रखंड के पिरगुल स्थित हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को शिबू सोरेन के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत कराया. प्राचार्य डॉ जीतलाल महतो ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए समर्पित था. उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सह शिक्षाविद् उमेश कुमार जायसवाल, शिक्षक दिनू राम मांझी, रूपेश कुमार पांडेय, राधा गोविंद महतो, हीरालाल महतो, सुभाष कुमार महतो, जेबा नाज, समीर अली एवं आदेश पाल, रानी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

