चास, चास नगर निगम क्षेत्र में बिना पंजीकरण के संचालित आरओ जल संयंत्रों एवं आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पांच आरओ जल आपूर्तिकर्ताओं को बिना वैध पंजीकरण, ट्रेड लाइसेंस या गुणवत्ता प्रमाणन के बिना जल आपूर्ति करते हुए पकड़ा गया. सभी नगर निगम की अनुमति के बिना निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति कर रहे थे, जो जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है. उक्त अनधिकृत आपूर्तिकर्ताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ा गया एवं निर्देशित किया गया कि वे तत्काल नगर निगम से पंजीकरण कराएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसमें उपकरणों की जब्ती एवं आर्थिक दंड शामिल है. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि पेयजल आपूर्ति एक संवेदनशील सेवा है, और इसे निर्धारित गुणवत्ता व वैध लाइसेंस के साथ ही संचालित किया जाना चाहिए. आम जनता से अनुरोध है कि बिना पंजीकरण वाले स्रोत से पानी ना लें तथा ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत नगर निगम को दें. सभी आरओ संयंत्र संचालकों एवं जल आपूर्तिकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे नगर निगम के नियमानुसार आवश्यक पंजीकरण एवं गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करें. अभियान जारी रहेगा, ताकि नगरवासियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.अभियान में नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो, राम श्रीवास्तव , निगम कर्मी शिव कुमार सहित अन्य शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

