बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड के नवनियुक्त गवर्निंग काउंसिल की बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी के साथ प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरुवार को एक परिचयात्मक बैठक हुई. काउंसिल ने अधिकारियों के हायर पेंशन, चिकित्सा सुविधा व अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दा उठाया.
बोसा-आर के अध्यक्ष अनूप कुमार चौबे ने कहा कि संगठन का उद्देश्य ना केवल रिटायर अधिकारियों के कल्याण व उनके हितों की रक्षा करना है, बल्कि इस शहर और संयंत्र के विकास में भी अपनी भूमिका तलाशना है. कहा कि भविष्य में भी रचनात्मक संवाद के माध्यम से अपने सदस्यों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे.निदेशक प्रभारी ने दिया आश्वासन
निदेशक प्रभारी ने नव नियुक्त काउंसिल सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने रिटायर्ड अधिकारियों के हितों के लिए बोसा-आर की भूमिका, उनके प्रयासों व प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रबंधन पूर्व अधिकारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सभी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी. संगठन के मार्गदर्शक वीपी उपाध्याय व महामंत्री यूएस सिंह ने निदेशक प्रभारी का आभार जताया. मौके पर उपाध्यक्ष एसएस सिन्हा, प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष वीके सिंहा, आयोजन सचिव सदानंद महतो, शिशिर झा, संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र पांडे, सुबोध झा, रघुवर प्रसाद संयुक्त कोषाध्यक्ष यूके गुप्ता, जयंत मल्लिक, सचिव आरडी पांडेय, यूसी कुंभकार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

