9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल के ईडी-वर्क्स होंगे प्रिय रंजन, 18 डिपार्टमेंट तीन विभागों में किये जायेंगे मर्ज

Bokaro News : लोक उद्यम चयन बोर्ड ने प्रिय रंजन का बतौर निदेशक प्रभारी-बीएसएल किया है चयन, मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ईडी-वर्क्स प्रिय रंजन होंगे. लोक उद्यम चयन बोर्ड ने प्रिय रंजन का बतौर निदेशक प्रभारी-बीएसएल चयन किया है. वहीं बीएसएल के 18 छोटे-छोटे डिपार्टमेंट तीन विभागों में मर्ज होंगे. इसको लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में चयनित प्रिय रंजन को अब ईडी वर्क्स बनाकर बोकारो लाया जा रहा है. इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को जारी हो चुका है. बीएसएल के नये डायरेक्टर इंचार्ज के रूप प्रिय रंजन का चयन हो चुका है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह डीआइ की जिम्मेदारी संभालेंगे.

कैबिनेट से बीएसएल निदेशक प्रभारी की मंजूरी मिलने में लगेगा समय

सेल के एक्सयूटिव डायरेक्टर्स-ऑपरेशन अतिरिक्त प्रभार डायरेक्टर ऑफ माइंस एंड लॉजिस्टिक प्रिय रंजन का बतौर डीआइसी बोकारो लोक उद्यम चयन बोर्ड ने चयन किया है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने में समय लगेगा. इस बीच सेल प्रबंधन ने तय किया है कि प्रिय रंजन को बतौर ईडी वर्क्स बोकारो होंगे.

31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं निदेशक प्रभारी बीके तिवारी

बीएसएल के वर्तमान निदेशक प्रभारी बीके तिवारी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. बीएसएल के कार्यवाहक निदेशक प्रभारी की जिम्मेदारी राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा को देने का भी आदेश मंगलवार को जारी हो गया है.

सेंट्रल मेंटेंनेस-मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल व शॉप एंड फाउंड्री होंगे मर्ज

बीएसएल 18 छोटे-छोटे डिपार्टमेंट को तीन विभागों में मर्ज किया जा रहा है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की प्रक्रिया शुरू है. नये डिपार्टमेंट सेंट्रल मेंटेंनेस-मैकेनिकल, सेंट्रल मेंटेंनेस-इलेक्ट्रीकल व शॉप एंड फाउंड्री में 18 विभागों को मर्ज किया जा रहा है.

गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए 95 प्रतिशत प्रोत्साहन योजना होगी लागू

18 विभागों के विलय के परिणामस्वरूप सभी विभागों के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए 95 प्रतिशत प्रोत्साहन योजना तत्काल प्रभाव से लागू होगी. प्रबंधन का कहना है कि बीएसएल में परिचालन उत्कृष्टता, संगठनात्मक युक्तीकरण व बेहतर संसाधन उपयोग के लिए 18 सहायक विभागों को मर्ज किया जा रहा है.

सेंट्रल मेंटेंनेस-मैकेनिकल में मर्ज होने वाले विभाग

कैपिटल रिपेयर-मैकेनिकल, हैवी मेंटेंनेंस- मैकेनिकल, जनरल टेंनेंस- मैकेनिकल, सेंट्रल टेक्निकल सर्विस, ऑपरेशन गैरेज सीबीआरएस. सेंट्रल मेंटेंनेस-इलेक्ट्रीकल : कैपिटल रिपेयर-इलेक्ट्रीकल, हैवी मेंटेंनेंस-इलेक्ट्रीकल, जेनरल टेंनेंस-इलेक्ट्रीकल, इआरएस, इटीबी, इटीएल, एसपी-इलेक्ट्रीकल. शॉप एंड फाउंड्री : मशीन शॉप एंड पीइआएस, आरआर एंड स्ट्रक्चरल शॉप, आइसीएसएफ एंड पीएस, फोर्ज शॉप, डब्लू पीपीएस एंड आईक्यूसी, एमएफ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel