23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शुरू

Bokaro News : पांच सितंबर को निकलेगा जुलूस, लोग अपने मोहल्ले व घरों को सजाने में लगे हुए हैं. स्टाल लगाये जा रहे हैं, ताकि जुलूस ए मोहम्मदी में आने वालों की सेवा कर सकें.

बोकारो, पांच सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा. पर्व को लेकर चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम बहुल इलाकों में तैयारी शुरू हो गयी है. लोग अपने मोहल्ले व घरों को सजाने में लगे हुए हैं. स्टाल लगाये जा रहे हैं, ताकि जुलूस ए मोहम्मदी में आने वालों की सेवा कर सकें. पंडाल व विशाल तोरण द्वार बनाया जा रहा है. ईद मिलादुन्नबी का आयोजन अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन उकरीद के नेतृत्व में किया जा रहा है. पांच सितंबर को जुलूस सिवनडीह से होकर उकरीद मजार शरीफ होते हुए नया मोड़ तक जायेगा. उसके बाद पुनः वापस होते हुए उकरीद मजार शरीफ के समीप स्थित मैदान में जलसे के रूप में तब्दील हो जायेगा. अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन के सदर हाजी कमरूल हक साहब ने जुलूस ए मोहम्मदी में लोगों को आने के लिए अपील की. उन्होंने कहा की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब, महासचिव हुसैन इमाम रिजवी, सचिव महबूब सुब्हानी अंसारी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गफ्फार अंसारी, नसरूल शाहबाज, हाजी साधन बाबू, रोशन शाहजादा, जाबीर हुसैन, मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, रज्जब अली, मोहम्मद फिरोज अंसारी, गुलाम इरानी उर्फ मिट्ठू बाबू, ख्वाजा गुलाम, वसीम अकरम, नसीम अंसारी, फैयाज उद्दीनअंसारी, सफीउललाह अंसारी, कलीम बाबू,रेहान अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel