रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के क्वार्टरों से पुलिसकर्मियों का मोह नहीं छूट रहा है. दूसरे जिले में ट्रांसफर के बाद भी पुलिस अधिकारी हो या जवान, आवास नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में अन्य जिलाें से बोकारो आये पुलिस अधिकारी व जवान आवास आवंटन के लिए पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इसे लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है. आवास पर कब्जा करनेवाले पुलिस अधिकारी व जवानों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी. विभाग ने पांच सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया है, जो दंडाधिकारी के नेतृत्व में कब्जा करनेवाले आवासों की जांच करेगी. टीम जांच करेगी कि कब्जा वाले आवास में स्थानांतरित पुलिस अधिकारी व जवान के परिजन रहते है या नहीं. आवास में रहनेवालों से पूछताछ के बाद तय किया जायेगा. बता दें कि बोकारो में लगभग 150 से अधिक आवासों पर स्थानांतरित पुलिस वालों का कब्जा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि आवास पर कब्जा जमाये बैठे पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवास खाली करने के लिए कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. इसके बाद भी आवास खाली नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दंडाधिकारी तैनात कर आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होगी. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

