19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन कर रहे हैं खिलाड़ी

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर में आधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण, अपग्रेडेड केंद्र में आधुनिक चेंजिंग रूम व रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं विकसित.

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र के डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर में नयी सुविधाओं का लोकार्पण मंगलवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. कहा कि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन कर रहे हैं. खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस अपग्रेडेड केंद्र में आधुनिक चेंजिंग रूम व रेस्ट रूम जैसी सुविधा विकसित की गयी हैं. इन नयी सुविधाओं से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए और भी बेहतर वातावरण व सभी आवश्यक सहूलियतें उपलब्ध होंगी. वर्तमान में यहां 24 कैडेट्स (12 बालक व 12 बालिका) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

खिलाड़ियों को नि:शुल्क दी जाती है खेलकूद सामग्री

सेंटर में सभी खिलाड़ी 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के हैं. उन्हें तीन वर्षों की अवधि तक व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीएसएल अपने सीएसआर के तहत खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कैडेट्स को नि:शुल्क स्पोर्ट्स किट, ट्रैक सूट, जूते, टी-शर्ट और शॉर्ट्स देता है. साथ ही प्रतिदिन पौष्टिक अल्पाहार की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर आगे बढ़ सकें. डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर की स्थापना 21 नवंबर 2013 को की गयी थी. तब से यह कई उभरते तीरंदाजों के लिए आधारशिला साबित हो रहा है.

ये थे मौजूद

मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक एके सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी, प्रशिक्षक व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel