बोकारो, बोकारो, चास, चंदनकियारी, तलगड़िया, पिंड्राजोरा, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार के हर गली मुहल्ले में तिरंगा यात्रा की धूम है. कागज व कपड़ों के तिरंगे से अटा हर घर, गली, मुहल्ला व चौक-चौराहा नजर आ रहा है. गर्व के साथ हर जगह तिरंगा हाथ में लेकर लोग जश्न-ए-आजादी में डूबे हुए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगे की शान अब हर देशवासियों का अभिमान बन गया है. राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों तक, स्कूलों से लेकर कार्यालयों तक, हर तरफ बस तिरंगा यात्रा की धूम है. भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज रहा है.
तिरंगा फहराने की अपील
स्टील सिटी देशभक्ति के रंग में डूब चुकी है. हर घर एक तिरंगा फहराने की अपील लोगों से की जा रही है. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बड़े-बूढ़े, महिलाएं व बच्चे तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. कार्यक्रमों में आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की अपील की जा रही है. हर व्यक्ति देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है. भारत माता के सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए संकल्प ले रहा है. तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव है. हमारी इच्छाओं आकांक्षाओं का प्रतीक है.भाजपा बिजुलिया मंडल ने निकाली तिरंगा रैली
तलगड़िया, भाजपा ने मंगलवार को बिजुलिया मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली. नेतृत्व भाजपा बिजुलिया मंडल अध्यक्ष बबलू चौबे ने किया. मुख्य रूप से मौजूद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबिका खवास ने कहा कि घर तिरंगा अभियान देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत कर रहा है. यात्रा में जिला उपाध्यक्ष गौर राजवार, आशुतोष दुबे, श्याम पैतंडी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महादेव महथा, लखन खवास, संतोष ओझा, साजू महतो, संटू राय, नंदलाल बाउरी, राजकिशोर मेहता, चंद्रशेखर उपाध्याय, मिथलेश तिवारी, बबलू चौबे, प्रफुल्ल महतो, विवेक खवास, सुभाषचंद्र तिवारी, पुना मोदक, बालिकंठ महथा, रजनीकांत महतो, संतोष हजरा, राजेंद्र चौबे समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

