9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बैंकिंग सेवाओं से वंचित ना रहे कोई भी नागरिक : शुवेंदु वेहरा

Bokaro News : वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान : मुरहुलसुदी पंचायत सचिवालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.

कसमार, रिजर्व बैंक के निर्देश पर चलाये जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान के तहत बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित मुख्यालय से जुड़े महाप्रबंधक शुवेंदु बेहरा मंगलवार को कसमार पहुंचे. प्रखंड के मुरहुलसुदी पंचायत सचिवालय के सभागार में अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. इसके अलावा बोकारो जोनल मैनेजर अश्वनी मित्तल, उप-जोनल मैनेजर निकुंज जैन, अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक आबिद हुसैन, खैराचातर शाखा प्रबंधक अशोक कुमार, कसमार शाखा प्रबंधक ए प्रेम सोरेन, पंचायत की मुखिया सरिता देवी, उपमुखिया उमा देवी व पंसस प्रतिनिधि वीरेंद्र मुंडा मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक शुवेंदु बेहरा ने बताया कि एक जुलाई से शुरू यह राष्ट्रव्यापी अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा. इसका उद्देश्य है कि देश का कोई भी नागरिक बैंकिंग सेवाओं से वंचित ना रहे. सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति बीमा जैसी योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचे और आमजन भी इनसे लाभान्वित हो.

साइबर अपराध से सतर्क रहने की नसीहत

जोनल मैनेजर श्री मित्तल ने उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध से सतर्क रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि तकनीक के विस्तार के साथ अपराध के तरीके भी बदल रहे हैं, इसलिए किसी भी परिस्थिति में ओटीपी, एटीएम पिन या गोपनीय जानकारी साझा न करें.

ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया गया प्रोत्साहित

कार्यक्रम के दौरान ना केवल बैंकिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी, बल्कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया. आयोजकों ने इसे समाज के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम में बैंककर्मी प्रतीक बदानी, बैंक बीसी धर्मेंदू शेखर मुखर्जी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, वार्ड सदस्य रेखा देवी, अखिलेश्वर मुंडा, मुकेश कुमार महतो, आशीष महतो, चूरन महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel