बोकारो, बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिनों ने हरतालिका तीज व्रत श्रद्धापूर्वक मनाया. व्रती महिलाओं ने फल, फूल व पूजन सामग्री सजाकर घर व मंदिरों में पूजा-अर्चना की. सेक्टर-एक राम मंदिर, सेक्टर दो, सेक्टर-12, रितुडीह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं ने तीज की कथा सुनी. सुहागिन महिलाओं ने सोलह शृंगार कर भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना की.
पेटरवार व आसपास के क्षेत्रों में शिव मंदिरों में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
पेटरवार, पेटरवार व आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया. सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार कर व निराहार निर्जला उपवास कर शिवजी की आराधना में लीन रहीं. महिलाओं ने पूरे दिन व रात में निराहार निर्जला व्रत किया. पेटरवार के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव की आराधना की. भादो मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को हरतालिका तीज मनाया जाता है. इस दिन शिव-पार्वती की आराधना का विशेष महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

