23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रक्षाबंधन को लेकर बाजार गुलजार, उमड़ रहे खरीदार

Bokaro News : चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह, आठ अगस्त काे भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनें लेंगी रक्षा का वचन.

बोकारो, जिले में शनिवार को रक्षाबंधन मनाया जायेगा. भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनें सदैव रक्षा करने का वचन लेंगी. रक्षाबंधन को लेकर बहनों में खासा उत्साह है. चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है. महिलाएं और युवती रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी के लिए उत्साह के साथ दुकानों पर पहुंच रही हैं. सिटी सेंटर सेक्टर चार राखी दुकानदार संजय, रंजीत, पिंटू ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रेशम या सूती धागे की राखी सबसे उत्तम मानी जाती है. ओम, स्वास्तिक, रुद्राक्ष या शुभ रत्नों से सजी राखी सकारात्मक ऊर्जा देती है. लाल, पीला, हरा और केसरिया रंगों वाली राखियां शुभता का प्रतीक हैं.

10 से 300 रुपये तक की राखियां उपलब्ध

दुकानदारों ने बताया कि फैंसी राखियों के साथ डायमंड राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. इनमें जड़े डायमंड कलाई पर चमक बिखेरते हैं. धागे वाली राखियां बिक रही हैं. बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू पतलू और लाइट वाली राखियां खास पसंद की जा रही हैं. ब्रेसलेट स्टाइल राखियों की बिक्री भी बढ़ी है. बाजार में 10 से 300 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं, जो हर बजट में लोगों को लुभा रही हैं.

राखी बांधने के लिए सुबह से दिनभर है शुभ मुहूर्त

इधर, माराफारी चंचली मंदिर के पूजारी पंडित गोपाल पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन नौ अगस्त को मनाया जायेगा. श्रावण पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर नौ अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी. भद्रा आठ अगस्त को ही खत्म हो जायेगी, इसलिए पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel