19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गोस्वामी समाज के आजीवन अध्यक्ष सुंदर गोस्वामी का निधन, शोक

Bokaro News : लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे सुंदर गोस्वामी, वर्ष 2007 में ‘खोरठा विकास मोर्चा’ की स्थापना की थी.

कसमार, बोकारो जिला गोस्वामी समाज के आजीवन निर्विरोध अध्यक्ष सुंदर गोस्वामी का रविवार की रात निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. सुंदर गोस्वामी ने ना सिर्फ उत्तरी क्षेत्र के विस्थापित नेता के रूप में पहचान बनायी, बल्कि बोकारो में गोस्वामी समाज को संगठित करने में भी सबसे अहम भूमिका निभायी. उन्होंने वर्ष 2007 में ‘खोरठा विकास मोर्चा’ की स्थापना की थी. इस मंच ने खोरठा भाषा आंदोलन को नयी ऊर्जा दी और सैकड़ों कवि, कलाकार और भाषा कर्मियों को अवसर प्रदान किया. 2007 से उन्होंने अपने पैतृक गांव पंचौरा में ‘बांउड़ी महोत्सव’ की शुरुआत की, जो खोरठा कवियों, कलाकारों और साहित्यकारों का बड़ा मंच बन गया.

गोस्वामी समाज व खोरठा सांस्कृतिक आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति

गोस्वामी समाज के वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ पूर्णेन्दु गोस्वामी ने कहा कि उनका जाना गोस्वामी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे खोरठा सांस्कृतिक आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है. गोस्वामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष चक्रधर नाथ गोसाईं,अशोक पारस, सरयू प्रसाद गोस्वामी, कामेश गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, दशरथ गोस्वामी, देवीलाल गोस्वामी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया. गोस्वामी समाज के द्वारा सामाजिक प्रतीक चादर ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel