12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सात दिनों के अंदर कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षकों की कमी का करें समाधान : डीसी

Bokaro News : बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा, सभी बीआरपी व सीआरपी का विद्यालय भ्रमण अनिवार्य.

बोकारो, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, एमडीएम, समग्र शिक्षा के तहत सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन, सीआरपी, बीआरपी, बीइइओ व बीपीओ के साथ बैठक आयोजित की गयी. शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय संचालन, छात्राओं की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना के संचालन व बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, एमडीएम योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सात दिनों के अंदर कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षकों की कमी का समाधान करें.

कक्षाओं के सुचारु संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाये

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाये. मध्याह्न भोजन योजना की नियमित मॉनिटरिंग, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अधूरा भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने और शैक्षणिक सत्र के अनुसार गतिविधियों के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समय पर उपस्थिति व कक्षाओं के सुचारु संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही, जिले में चल रहे शैक्षणिक नवाचारों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कार्यक्रम भी संचालित किए जाये.

सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री बनाने का निर्देश

प्री मैट्रिक स्कोरशिप लेने के लिए कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री बनाने का भी निर्देश. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना में सभी विद्यालय को यह प्रमाण पत्र देना कि मेरे विद्यालय में सभी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिल चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर जिन विद्यार्थियों के बैंक खाता उपलब्ध नहीं है, तो वैसे विद्यार्थियों जो कक्षा 01 से 08 तक के अभिभावकों के बैंक खाता में छात्रवृत्ति भेज सकते है. ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रख सकते है. साथ ही हर हाल में अगले माह सितंबर तक सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस का पैसा उनके खाता में चला जाना चाहिए ताकि वो बच्चे स्कूल ड्रेस सिलवाकर अक्टूबर से लगातार पहनकर आना अनिवार्य है.

विद्यालयों को समय पर पुस्तक करायें उपलब्ध

उपायुक्त ने कहा कि 30 अगस्त, 2025 तक सभी बीआरपी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी विद्यालयों में घूमकर पुस्तक का डिटेल ले फिर उक्त विद्यालय में ससमय पुस्तक उपलब्ध कराए. उन्होंने सभी बीआरपी को हर हाल में 15 अगस्त को पिछला बकाया वेतन देने का निर्देश दिया. साथ ही डीइओ, डीएसइ व अन्य जो भी विद्यालय भ्रमण करते है उसकी भ्रमण रिपोर्ट डिटेल भेजे. ताकि मुझे जानकारी हो सके कि भ्रमण कर रहे है. साथ ही सभी बीआरपी व सीआरपी को विद्यालय भ्रमण करना अनिवार्य है. उन्हें हर हाल 20 स्कूलों का भ्रमण करना है.

स्कूलों में जो भी समस्या है, उसकी सूची 25 अगस्त तक दें

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के हर पंचायत में एक मॉर्डन विद्यालय बनाना अनिवार्य है, जिसके तहत उक्त विद्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध हो, जिसमें बिजली, पीने योग्य शुद्ध जल, खेलकूद की व्यवस्था, पर्याप्त शिक्षक, विद्यालय में पर्याप्त कमरे, बच्चों के लिए साफ सुथरे शौचालय, स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर, सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो. उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराये. उपायुक्त ने सभी बीआरपी को निर्देश दिया कि जिलेभर के जिस स्कूलों में जो भी समस्या है उसकी सूची 25 अगस्त तक दें. ताकि उक्त समस्या को दूर किया जा सके.

बच्चों को लगाना है एक पौधा

एक पेड़, अपने मां के नाम कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर तक सभी बच्चों को एक पौधा लगाना है. साथ ही पौधे लगाते हुए फोटो खींचकर अपलोड करना है. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन, सभी सीआरपी, सभी बीआरपी, सभी बीइइओ व सभी बीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel