चंदनकियारी, चंदनकियारी के सिमुलिया में सिमुलिया माई माटी संगठन ने सोमवार की देर शाम करम परब महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह जिला योजना समिति सदस्य व सांसद प्रतिनिधि उत्तम कुमार दास थे. बोकारो-धनबाद की 61 टीमों के कलाकारों ने स्थानीय झारखंडी सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी. एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान पानेवाले शहीद निर्मल महतो धनबाद ग्रुप, द्वितीय स्थान शिवानी ग्रुप लाघला व तृतीय स्थान शंकर महतो बोकारो ग्रुप सभी को कप, साड़ियां व नगद राशि देकर सम्मानित किया. श्री दास ने कहा इस पर्व में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के साथ सुख और समृद्धि की कामना करती है. भाई बहन का अटूट प्रेम का पर्व करमा में युवती व महिलाएं दिन भर उपवास रखकर रात में करम डाली की पूजा करती है. कार्यक्रम में युधिष्ठिर महथा, सुभाष महतो, गिरीश महतो, राजेश कुमार दास, प्रसाद महतो, भोला महतो, बबलू महतो के अलावा आसपास के हजारों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

