चास, चास धर्मशाला मोड़ स्थित झामुमो के पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रयागचंद्र केजरीवाल के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता झामुमो चास नगर समिति के अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया व संचालन सचिव भागीरथ शर्मा ने किया. मुख्य रूप से प्रयागचंद्र केजरीवाल, विधायक उमाकांत रजक, पूर्व मंत्री बेबी देवी, बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव व उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल उपस्थित थे. उपस्थित सभी लोगों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया और उनके संघर्षपूर्ण जीवन और झारखंड राज्य के गठन में दिए गए योगदान को याद किया. श्री केजरीवाल ने कहा कि गुरु जी के आंदोलन के कारण लोगों का अलग राज्य का सपना पूरा हुआ. गुरुजी का इस दुनिया से चले जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. वे ना केवल एक राजनेता थे, बल्कि झारखंडी अस्मिता के प्रतीक भी थे. कहा कि अब झारखंड को संवारने में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करना होगा. मौके पर बोकारो महानगर के उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, बम पांडे , सदानंद गोप,आलोक सिंह, डॉक्टर रतन केजरीवाल, विनोद गर्ग पिंटू पासवान ,सुमन वर्मा, मुक्तेश्वर महतो,नैयर जमाल, राकेश सिन्हा, विनोद गर्ग, फिरदौस नूरी, दिनेश यादव,अभिजीत सरकार, दुर्गा दत्ता, अरुण बाउरी, सुनिल सिंह, शंकर झा, मागा राम दे, दीपक बंसल, सुबल महतो, समरेश झा, बैद्यनाथ पाल सहित सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

