चास, चीरा चास थाना क्षेत्र के वार्ड छह स्थित सोलागीडीह न्यू कॉलोनी में गुरुवार की देर रात एक घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. गृहस्वामी दिगंबर कुमार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की.
निजी कर्मी दिगंबर कुमार ने बताया कि रात को परिवार के सभी सदस्य सोये थे. आशंका जतायी कि इसी बीच कुछ लोग खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरा के अंदर घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. कमरा के अंदर रखे दो अलमारी को तोड़कर आठ लाख के जेवरात, 22 हजार नगद, कीमती कपड़े सहित जरूरी कागजात लेकर खिड़की के रास्ते फरार हो गये. जब सुबह नींद खुली, तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है और खिड़की टूटी हुई है. कहा कि घटना की जानकारी लिखित रूप से स्थानीय थाना को दिया है.सोलागीडीह क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग
घटना के बाद पूरी कॉलोनी में डर का माहौल बना हुआ है. लोग दिगंबर कुमार के घर पहुंचे. लोगों ने कहा कि सोलागीडीह के विभिन्न जगहों पर रात को असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कई जगहों पर युवक नशा भी करते है. लोगों ने पुलिस से रात को सोलागीडीह क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी
इस संबंध में चीरा चास के थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है, बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. अगर किसी को भी कोई जानकारी मिले, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

