बोकारो, कैंप दो न्याय सदन बोकारो में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन के तहत पोक्सो एक्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सचिव डालसा बोकारो अनुज कुमार, डीएसपी मुख्यालय अनिमेष कुमार गुप्ता, बोकारो जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, सचिव दिनेश प्रसाद शर्मा, मध्यस्थ एके राय, चीफ एलएडीसी बोकारो आनंद वर्धन ने किया. आयोजन नालसा दिल्ली, झालसा रांची व डालसा बोकारो अध्यक्ष सह पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर किया गया. सचिव श्री कुमार ने पोक्सो एक्ट के आवश्यक पहलू के बारे में बताया. श्री वर्धन ने अन्वेषण के तौर-तरीके के आवश्यक प्रक्रिया के बारे में बताया. सजा के प्रावधान के विषय में जानकारी दी. बच्चों से संबंधित मामलों को देखने वाले पैनल अधिवक्ता व अन्य हितधारकों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो द्वारा कंसल्टेटिव अभ्यास किया गया. इसमें प्रभावित बच्चों को कैसे विधिक सहायता प्रदान की जाये. कैसे सहूलियत के अनुसार उनके उत्थान के लिए कार्य किया जाये. पैनल अधिवक्ता व पीएलवी के माध्यम से विधिक सहायता पहुंचा जाये सहित अन्य बातों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही हितधारकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति द्वारा बाल प्रयोजन पर कार्यक्रम किया गया. यह जानकारी डालसा बोकारो सचिव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

