जैनामोड़, जरीडीह स्थित जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमुख देवनारायण भगत, जरीडीह सीओ प्रणब ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी, बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी मोहम्मद मुश्ताक ने आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सीओ ने अस्पताल परिसर में जन्मे बालिकाओं के अभिभावकों को बधाई देते हुए आग्रह किया गया कि बिना किसी भेदभाव के अपनी बेटियों का लालन-पालन करें व सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ लें. इस दौरान अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चियों को किट वितरण किया गया. इस दौरान पांच नवजात बच्चियों को बेबी किट, फीडिंग बोतल, डाइपर व अन्य सामानों का वितरण किया गया. मौके पर बलराम तिवारी, राजेश सिंह, आयुष माथुर अमन कुमार, महेश शर्मा आदि शामिल थे.
मिथिला महिला समिति ने मानव सेवा आश्रम के बच्चों के साथ बांटीं खुशियां
बोकारो, मिथिला सांस्कृतिक परिषद बोकारो की इकाई मिथिला महिला समिति की सदस्य गुरुवार को सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम पहुंची. यहां उन्होंने बच्चों को खाना खिलाया व उनके साथ बातचीत की. अध्यक्ष पूनम मिश्रा व सचिव आभा झा ने कहा कि समिति द्वारा सांस्कृतिक के साथ ही सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं. आज मानव सेवा आश्रम के बच्चों से मिलकर काफी सुखद अनुभूति हुई. मौके पर किरण मिश्रा, अमिता झा, इंदिरा झा, जयंती पाठक, पूनम झा, रीतू मिश्रा, मीरा राय, रुचि प्रेरणा आदि उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

